ब्रॉट टू यू बाय बैंक ऑफ महाराष्ट्र बजट अभिभाषण पूरा होते ही एक सवाल पैदा हो रहा था कि क्रिप्टो करेंसी जो हमेशा से एक मुद्दा रही है कि भाई साहब यह वैलिड है नॉन वैलिड है यह टैक्स के दायरे में कब आएगी यह सारी चीजें एक सवाल हमेशा से रहा है तो हमारे साथ टैक्स एक्सपर्ट राहुल जी हैं जो हमें बताएंगे कि क्रिप्टो करेंसी पर इस बजट में क्या कुछ हुआ है और जिनके पास क्रिप्टो है उनका क्या होने वाला है राहुल जी अ देखिए सर गवर्नमेंट ने बजट 2022 के अंदर क्रिप्टो के ऊपर टैक्स लगाया 30 फ्लैट और 1 पर लगाया टीडीएस अब इसके बावजूद भी गवर्नमेंट क्रिप्टो को ट्रेस नहीं कर पा रही क्योंकि क्रिप्टो एक ना गले की हड्डी है ना वो निगल पा रही है सरकार ना वो उगल पा रही है गवर्नमेंट उसको ब्लॉक करना चाहती है बंद करना चाहती है लेकिन वो कर नहीं पा रही हम अब प्रॉब्लम यह है गवर्नमेंट कह रही है कि बहुत सारा पैसा इंडिया का दूसरी कंट्रीज में रूट हो रहा है वाया क्रिप्टो तो वह पैसा इंडिया का पैसा है हमारी देश का पैसा है वह पैसा वेस्ट नहीं होना चाहिए यह सरकार मानती है तो इसी को पकड़ने के लिए सरकार ने लास्ट ईयर क्या किया लास्ट ईयर बहुत सार लास्ट ईयर बहुत सारे एक्सचेंज को जो क्रिप्टो मैनेज करते हैं जो क्रिप्टो के एक्सचेंज हैं उनको नोटिस भेजे और उनको बोला आप एफ आईयू कंप्ला हो जाओ फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट एंड पीएमएलए एक्ट के अंदर क्रिप्टो को ले आए प्रिवेंशन ऑफ मनी लरिंग एक्ट के अंदर ले आए लेकिन फिर भी सरकार नहीं पकड़ पाई क्यों नहीं पकड़ पाई क्योंकि क्रिप्टो के अंदर एक एल्गोरिदम है और वो एल्गोरिथम बहुत इजली किसी को भी शिफ्ट हो सकता है किसी को भी सेल हो सकता है और पैसा भी किसी भी रूट के माध्यम से पैसा लिया जा सकता है सरकार ने अब क्या किया अब यहां पे दो चीजें की एक तो अनडिस्क्लोज्ड इनकम में इसको टेक केयर किया कि भैया ये अगर आपने क्रिप्टो डिस्क्लोज खुद से नहीं किया तो हम इसको अनडिस्क्लोज्ड इनकम मिलेंगे और उसपे बहुत ज्यादा गवर्नमेंट टैक्स लगाएगी दूसरी चीज एक नया सेक्शन इंसर्ट किया गया 285 बीड ए अब यह सेक्शन क्या कहता है रिपोर्टिंग एंटिटी रिपोर्टिंग एंटिटी के लिए ये सेक्शन है अब रिपोर्टिंग एंटिटी कौन है रिपोर्टिंग एंटिटी है सारे क्रिप्टो के एक्सचेंज सर अब एक बात बताओ ऑलरेडी 1 पर टीडीएस तो कट रहा था तो कहीं ना कहीं रिपोर्टिंग तो हो ही रही थी लेकिन फिर भी गवर्नमेंट को ये नया सेक्शन क्यों लेके आना पड़ा सर क्रिप्टो के अंदर कुछ चीजें तो कुछ क्रिप्टो तो लोग बेच देते हैं वाया एक्सचेंज लेकिन कुछ क्रिप्टो वो बेच देते हैं वाया पीटू प अब ये एक नई टर्म्स है एक नॉर्मल आदमी के लिए पर्सन टू पर्सन मतलब फर्ज कीजिए हिमांशु जी आप मेरे दोस्त हो आपने मुझे कहा राहुल जी मुझे बिटकॉइन दे दो मैंने आपको बिटकॉइन ट्रांसफर कर दिया मैंने आपसे पैसा कैश ले लिया आईडियली इस ट्रांजैक्शन के ऊपर एक्सचेंज को टीडीएस नहीं काटना ना एक्सचेंज काट पाएगी जब तक एक्सचेंज के माध्यम से कोई सामान नहीं बिकेगा तब तक वो टीडीएस नहीं काट पा रही थी अब इन्होंने सेक्शन 285 बीए डाल के क्या किया इन्होंने रिपोर्टिंग एंटिटी को मैंडेटरी किया कि भैया आपके पास कोई भी ट्रांजैक्शन होएगी आप उसको पैन कार्ड पे रिपोर्ट करोगे अभी इसके रूल्स आने हैं क्योंकि सेक्शन 285 बीए के अंदर इन्होंने हर जगह लिखा है एज मे बी प्रिस्क्रुटनी चाहिए मेरे हिसाब से उन रूल्स में पता चलेगा कि रिपोर्टिंग ए एंटिटी को किस तरीके की रिटर्न भरनी है और कितने ड्यूरेशन पे भरनी है अब एक और चीज समझिए सर क्रिप्टो दो रूटों से माध्यम से रूट होते हैं एक होता है हार्डवेयर वॉलेट एक होता है क्रिप्टो एक्सचेंज क्रिप्टो एक्सचेंज होता है जो प्रॉपर एक्सचेंज के थ्रू हो जाए और हार्डवेयर वॉलेट है सारा ग्रे मार्केट जो सारा ब्लैक मनी सर ट होता है वो हार्डवेयर वॉलेट के थ्रू सर्कुलेट हो रहा है राइट नाउ अब गवर्नमेंट ने क्रिप्टो एक्सचेंज को जो कि रिपोर्टिंग एंटिटी इन्होंने सेक्शन 285 बीड ए में बोला है उनको बोला है कि भैया हम कोई भी ट्रांजैक्शन का पूरा ट्रैक आपसे ले सकते हैं मतलब कि हार्डवेयर वॉलेट से आया ए में ए के क्रिप्टो एक्सचेंज में ठीक है ए क्रिप्टो एक्सचेंज से गया बी क्रिप्टो एक्सचेंज में तो सरकार पूरी चेन उठाने की तैयारी में है कि कोई ट्रांजैक्शन अगर फंसे तो गवर्नमेंट पूरी चेन के बंदों को इकट्ठे पकड़ सके सर आपको पता है कितने बंदे क्रिप्टो एक्सचेंज प रजिस्टर्ड हैं ये अभी तक लोगों को पता नहीं है सर मैं आपको बताता हूं शेयर मार्केट की केवाईसी ओनली 2 करोड़ है और क्रिप्टो एक्सचेंज प केवाईसी 10 करोड़ है लेकिन आईटीआर कितनी भरी जाती है क्रिप्टो की बहुत ही कम तो आइडियल सरकार क्रिप्टो को पकड़ना चाह रही है उसके लिए उन्होंने रिपोर्टिंग और स्टार्ट कर दी है जिसके लिए डेट्स बहुत जल्दी सरकार नोटिफाई करेगी अच्छा एक सवाल है राहुल जी सवाल यह कि जब ये जो क्रिप्टो करेंसी मान लीजिए कि आपके पास 100 करोड़ की रकम है और अभी तक इसे नहीं दिखाया जा रहा था अब पैन कार्ड जिन लोग जिन लोगों के पास क्रिप्टो करेंसी है उन्हें अपना पैन कार्ड जमा करना है सर वो तो मैंडेटरी हो गया ना पीएमएलए में डाल दिया इनको तो क्रिप्टो एक्सचेंज को बाय डिफॉल्ट ये रेगुलेशन दी जा चुकी है अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं है तो उसके पैसे को निकालने ना दिया जाए ठीक तो पैन कार्ड तो आपको डालना ही पड़ेगा क्रिप्टो एक्सचेंज में पैसा निकालने के लिए भी तो जैसे ही आपने दिया अब एक एक्सचेंज का नाम है बाइनेंस जो कि फॉरेन एक्सचेंज है जो बहुत साल से इंडिया में ऑपरेशंस कर रहा है लेकिन वो पीएमएलए में रजिस्टर्ड नहीं था गवर्नमेंट ने उसको लास्ट ईयर ब्लॉक कर दिया लोगों की ट्रांजैक्शंस वहीं फ्रीज हो गई सबके पैसे वहीं ब्लॉक कर दिए फिर उसने पीएमएलए एक्ट में रजिस्टर किया तब जाके गवर्नमेंट ने उसको ओपन किया कि इंडियन लोग उसके अंदर ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन अब यह रिपोर्टिंग एंटिटी के अंदर एक क्वेश्चन और आता है सर एक क्वेश्चन और मेरे दिमाग में क्या आता है क्या रिपोर्टिंग एंटिटी से पिछले सालों का डाटा भी लिया जा सकता है क्या अगर पिछले सालों का डाटा लिया गया ना सर तो राही मत जाएगी सर मतलब जो क्रिप्टो करेंसी बिना दर्शाए अभी तक अपने पास रखे हुए थे उनके लिए मुसीबत की ख बहुत मुसीबत आ सकती है अगर पिछली ट्रांजैक्शन गवर्नमेंट ने ले ली और उसको अन डिस्क्लोज इनकम का टैक्स लगा दिया तो और मुसीबत हो जाएगी तो जैसे 100 करोड़ जैसे मैंने मेरा पहला सवाल था कि ₹ करोड़ रुपए के क्रिप्टो रखे हुए हैं पैन कार्ड उस व्यक्ति को देना ही देना है तो सरकार को अब तो पता चल जाने वाला है कि भाई साहब आपके पास इतने क्रिप्टो हैं अब उस पर चार्जेस किस उस पर पड़ेंगे चार्जेस अभी मैं नहीं बोल पाऊंगा इसपे चार्जेस क्या-क्या लगाएगी सरकार क्योंकि चार्जेस सर बहुत ज्यादा लग सकते हैं मे बी 75 पर टैक्स उसको लगाया जा सकता है जो कि मात्र 30 पर था वो 75 पर तक लेकर जाया जा सकता है मतलब बड़ी मुसीबत होने वाली है क्रिप्टो वालों के लिए और इस बजट में ऐलान हो गया है बहरहाल जो भी अपडेट्स था क्रिप्टो करेंसी को लेकर वो हमारे साथ जो मौजूद है एक्सपर्ट राहुल जी उन्होंने आपको बताया आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए शुक्रिया