आज बात करते हैं प्राइस एक्शन के बारे में देखो यूं तो प्राइस एक्शन के कई सारे सेशंस वीडियोस आपने देखे होंगे लेकिन यह थोड़ा सा अलग हो सकता है आपके लिए क्योंकि मेरा फोकस हमेशा रहता है कि कोई भी चीज अगर मैं समझा रहा हूं तो सिर्फ टेक्निकल चीजें ना समझाऊं उसके पीछे का कांसेप्ट भी समझाऊं तो प्राइस एक्शन से रिलेटेड जितनी चीजें हैं जितनी चीजें होती हैं उसके पीछे का कांसेप्ट भी हम समझते हुए चलेंगे जो मुझे लगता है बहुत कम जगह पर या फिर ना के बराबर सिखाया गया होता है या लोगों को इस तरीके से पता होता है क्योंकि अगर सही कांसेप्ट आपको समझ में आ गया ना क्योंकि कांसेप्ट को समझा जाता है बाकी जितनी टेक्निकल चीजें होती है उसको रटा जाता है याद किया जाता है और याद करना हमेशा डिफिकल्ट होता है समझना आसान होता है अगर उसको आसान तरीके से समझाया गया हो तो और आप जानते हैं हमारे यूएसपी यही रही है कि हम आसान तरीके से समझा पाते हैं और लोग समझ जाते हैं तो ठीक है तो आज का प्राइस एक्शन अच्छा प्राइस एक्शन देखो ऐसी चीज है ना आप स्टॉक मार्केट में इक्विटी ट्रेड कर कर ऑप्शन ट्रेड करो कमोडिटी ट्रेड करो फॉरेक्स ट्रेड करो क्रिप्टो ट्रेड करो किधर भी जाओ आपको ट्रेडिंग वेडिंग करनी है तो प्राइस सेक्शन हर जगह चाहिए हर जगह काम आएगा क्योंकि किसी भी ट्रेडिंग में प्राइस का ही तो खेल है उस कीमत का ही तो खेल है कीमत बढ़ेगा घटेगा या दोनों में से कुछ भी नहीं होगा जिस आदमी ने इसको पहले ही समझ लिया वह खेल जाएगा वो प्रॉफिट बना लेगा तो इस प्राइस के एक्शन को एक्शन मतलब किसी चीज़ को हम एक्शन में कब कहते हैं जैसे मैं चल रहा हूं तो मैं एक एक्शन में हूं मतलब इस यह कौन सा एक्शन हो रहा है चलने वाला एक्शन हो रहा है मतलब एक तरह का मूवमेंट हो रहा है अब जैसे मैं बात कर रहा हूं तो बात करने मैं एक एक्शन कर रहा हूं कौन सा एक्शन कर रहा हूं बोलने वाला एक्शन कर रहा हूं प्राइस का कौन सा एक्शन है दो-तीन एक्शन है तीन ही एक्शन है कौन-कौन से तीन एक्शन है वह भी बात करेंगे हम नहीं तीन नहीं है ज्यादा है मैं भूल ही गया हां ज्यादा है कौन-कौन से ज्यादा है वह भी आज हम समझेंगे उसके साथ ही एक इस पर भी जरा बात करेंगे सर बीइंग अ ट्रेडर आप कैसे लाखों रुपए बचा सकते हो एक ऐसा एरिया होता है जो किसी ट्रेडर के लिए यह लाखों रुपए का खर्चा है और अगर आप बहुत अग्रेसिव ट्रेड करते हो बहुत ज्यादा ट्रेड करते हो तो ये शायद लाखों नहीं करोड़ों का खर्चा है जिससे आप बच नहीं सकते बिल्कुल नहीं बच सकते आज हम वो तरीका निकलेंगे निकालेंगे बताएंगे कि लाखों या करोड़ों कैसे बचाया जा सके हमको उसमें से कुछ नहीं देना वो पूरा का पूरा पैसा अपना उस तरीके पर भी जरा बात करते हैं अच्छा प्राइस एक्शन में ना सर प्राइस का जो मूवमेंट है प्राइस का जो खेल है प्राइस का जो एक्शन है मेजर्ली आप समझोगे तो दो चीजों पर डिपेंड करता है डिमांड एंड सप्लाई अब कांसेप्ट समझना मैं रटवा नहीं रहा रटवा का मैं सीधा ट्रेंड बेंड पर आ जाता फिर मैं रटवा देता आपको मैं कांसेप्ट समझने पर ज्यादा फोकस करता हूं प्राइस का मूवमेंट सर डिमांड और सप्लाई का खेल होता है आप स्टॉक मार्केट को थोड़ी देर के लिए भूल जाओ आप ऐसा देखो कोई नया नया मोबाइल फोन लंच होता है में कोई नेगोशिएशन नहीं करेगा भैया 0000 का फोन है तो 00 में मिलेगा वो 49000 भी नहीं करेगा कोई ज्यादा अच्छा बढ़या नेगोशिएशन दोस्ती यारी निकाल ली रिश्तेदारी निकाल लि मारवाड़ हों की तरह जो मारवाड़ी रिश्तेदारी निकालने में माहिर होते हैं रिश्तेदारी निकाल करके वो कम करवा ही लेते हैं आप में भी अगर वो स्किल है तो चलो हज 00 कम करवा लोगे लेकिन मैक्सिमम टाइम पे मैक्सिमम लोगों के साथ कोई कुछ दाम मोल भाव नहीं होता प्राइस अगर 50000 है तो 50000 में मिलेगा शुरुआत में क्या होता है जब फोन नया-नया लच होता है या कोई भी चीज जब लॉन्च होता है मार्केटिंग प्रमोशन हाइप चारों तरफ एकदम क्रिएट किया हुआ है आदमी के दिमाग पर वो ब्रांड को वो प्रोडक्ट को एकदम हावी कर दिया गया चारों तरफ एडवर्टाइजमेंट टीवी मोबाइल फोन ड पैट दिखा दिखा करके अब आदमी एकदम एक्साइटेड है उसके लिए अब जब आदमी एक्साइटेड है तो क्या चीज बढ़ी हुई है डिमांड बढ़ी हुई है उस प्रोडक्ट की वो जो नया मोबाइल फोन लंच हुआ है उसके डिमांड को बढ़ाया गया है थ्रू एडवर्टाइजमेंट थ्रू अलग-अलग स्ट्रेटेजी थ्रू अलग-अलग बहुत सारी चीजें कर कर के के तो हर आदमी वही सोच रहा है मुझे वो फोन चाहिए मुझे वो फोन चाहिए मुझे वो फोन चाहिए मुझे लेने वाले ज्यादा हैं इसका मतलब उसकी डिमांड ज्यादा है ठीक अच्छा कोई चीज की जब डिमांड ज्यादा बनाई गई या बन गई जो भी हो अल्टीमेटली डिमांड अगर ज्यादा है तो उसकी प्राइस नहीं गिरेगी खरीदने वाले ज्यादा हैं तो काहे को बेचने वाला घटाए भया दुकानदार देख रहा है अरे मेरे पास तो 1000 कस्टमर की लाइन लगी हु हम ना घटाने वाले जाओ बहुत है तुम्हारे लेने वाले जैसे एल के फ्स देखो हमेशा बनी ही रहती है तो घटा नहीं है भया वो नेगोशिएट नहीं करते ऐसा ही इधर भी होता है सेम आप देखो जब वो फोन धीरे-धीरे दो-तीन महीनों तक तो अपने पीक पर ही रहता है नेगोशिएट नहीं करेंगे लेकिन तीन चार महीनों बाद छ महीने बाद उसकी डिमांड घटती चली जाती है लेने वाले कम होते चले जाते हैं क्योंकि जिन्होंने लेना था वो एक्साइटेड होकर के शुरुआत में ले लिया अब लेने वाले की अब मार्केट हो गया ठंडा यानी कि सर उसका डिमांड हो गया है कम सप्लाई हो गया कम जब डिमांड सप्लाई कम हो गया तब उसकी प्राइस गिरेगी क्या अब 50000 का फोन कंपनी निकालेगी भैया 45 में ले लो 40 में ले लो 38 ले लो यह लोगे तो ये भी फ्री दे देंगे वो भी फ्री दे देंगे फिर पता चले वो फोन आपको 0000 का ही मिलने लग गया दो-तीन साल बाद देखोगे तो वो फोन आपको 15200 का मिल रहा है जो कभी 50 का हुआ करता था यानी कि प्राइस उसकी गिर गई अब यहां पर प्राइस के साथ कौन से एक्शन हो रहे हैं शुरुआत में सबसे पहला एक्शन तो हुआ तो प्राइस को टॉप प लेकर गया गया एकदम टॉप प प्राइस को एकदम टॉप प लेके यहां से हिलने को तैयार नहीं है भैया दो तीन महीनों बाद दो तीन महीनों तक क्या होता है प्राइस यहीं पर है यहीं पर है यहीं पर है यहीं पर है यहीं पर है दो तीन महीनों बाद प्राइस गिरना शुरू होता है त यही खेल होता है सर प्राइस को टॉप प लेकर गया कुछ टाइम तक टॉप पर ही रहा उसके बाद प्राइस नीचे हुआ तो यहां पर बेसिकली प्राइस के साथ तीन मूवमेंट हुए आगे और मूवमेंट होंगे वो आगे बात करेंगे तो खेल समझ गए सर सारा खेल डिमांड और सप्लाई का है जिस चीज की डिमांड बढ़ेगी प्राइस उसका बढ़ा देगा जो बेचने वाला है उसका प्राइस बढ़ा देगा अच्छा डिमांड किसकी तरफ से आएगी कस्टमर की तरफ से खरीदने वालों की तरफ से हम अगर स्टॉक के बायर हैं कोई ऑप्शन के हम बायर हैं या क्रिप्टो फॉरेक्स किधर भी कुछ भी आप अगर उसके बायर हो और ज्यादा लोग बाय करने वाले हैं उसकी डिमांड बढ़ गई तो बेचने वाला प्राइस ऊपर अच्छा डिमांड है नहीं कोई खरीदने वाला है नहीं यार छोड़ दे यार दूसरा चीज ले लेंगे तो प्राइस नीचे ठीक इतनी बात समझ में आती है सर सारा खेल डिमांड और सप्लाई का है अब पैटर्न ऑफ प्राइस मूवमेंट सर एक चीज ये समझो आगे बात करेंगे इसका लेवें सब आएगा आगे पैटर्न का मतलब क्या होता है आपने कभी वो जासूसी वाली फिल्में देखी है जैसे अभी सात आठ महीने पहले एक फिल्म आई थी कठपुतली अक्षय कुमार की डिजनी हॉट स्टार पे उसमें क्या था कि वो जो एक मर्डर था शुरुआत में किसी को पता नहीं चल रहा कौन मर्डर कर रहा है तो अक्षय कुमार जब उस केस पर काम करना शुरू किया तो अक्षय कुमार ने पैटर्न ऑब्जर्व करने शुरू किए मर्डर का पैटर्न क्या देखा उसने उसने देखा स्कूल की बच्चियों का ही सिर्फ मर्डर हो रहा है हां और जिस जब मर्डर किया जा रहा है तो उसके साथ एक डॉल रखा जा रहा है पुतला रखा जा रहा है और मर्डर बरी बेरमी से किया जा रहा है दो-तीन पैटर्न उसने और निकाले यह भी चीज कर रहा है मतलब जो मर्डर है जब भी मर्डर कर रहा है यह ये चीजें कर रहा है हर मर्डर के साथ तोब अक्षय कुमार ने हर मडर के साथ हर मर्डर के साथ कनेक्शंस निकाले क्या-क्या कॉमन चीजें हो रही हैं यहां पर उसी को बोलते हैं पैटर्न इस पैटर्न को ऑब्जर्व करने का फायदा क्या निकाला उसने अगला मर्डर वो कब और कहां करेगा उसका प्रेडिक्शन अक्षय कुमार ने पहले ही कर लिया और यही होता है उसका प्रेडिक्शन जब सही बैठ जाता है तो लास्ट में मर्डर करने से पहले उस जगह पर पहुंच के मर्डर दबोच करके दिम जड़म करके खेल कर देता है उसका यहां पर हमारे को पहले क्या पकड़ना है प्राइस प्राइस ऊपर जाएगा या प्राइस नीचे जाएगा इसका प्रेडिक्शन हमको पहले ही करना है तभी तो हम प्रॉफिट कमा पाएंगे उसने पैटर्न को ऑब्जर्व करके मर्डर को पकड़ लिया अक्सर आप जासूसी वाली फिल्मों में देखो मर्डर को या क्रिमिनल को ऐसे ही पकड़ा जाता है पैटन अच्छा हिंदुस्तान में ये इस शहर पर अटैक करने वाला है यहां नौ अटैक यहां कर चुका है दवा अटैक यहां करेगा चलो पकड़ लिया अगर पैटर्न सही पकड़ लिया उसने तो इसी तरीके से प्राइस का मूवमेंट का पैटर्न समझ लिया तो अगला हम पकड़ लेंगे कि प्राइस ऐसा ला बनेगा प्रॉफिट कमा लेंगे ठीक पैटर्न का ये खेल होता है अब किसकिस तरह के पैटर्न होते हैं आओ वो भी समझेंगे ट्रेंड पैटर्न के साथ अभी बात करने से पहले थोड़ा ट्रेंड समझते हैं सब एकदम देसी भाषा में नॉर्मल लैंग्वेज में समझा रहा हूं स्टॉक मार्केट तो बाद में आएगा पहले हम जो आसपास की चीजें देखते हैं वहां से अगर हम चीजों को रिलेट कर पाए वहां से चीजों को समझ पाए तो स्टॉक मार्केट का फंडा भी समझना आसान हो जाएगा ट्रेंड क्या होता है सर स्टॉक मार्केट की भाषा में छोड़ दो ट्रेंड अप ट्रेंड डाउन ट्रेंड बाड़ में जाए हमारे नॉर्मल सोसाइटी में किस-किस तरह के ट्रेंड होते हैं आपने देखा होगा इन दिनों जो ट्रेंड चल रहा है ज्यादातर लोग लंबी-लंबी दाढ़ी रखते हैं ऐसा पहाड़ टाइप का ऐसा ऐसा एकदम चोंच निकल आएगा ऐसा करके जिसे भोक दे चुप जाए छाक चाकू को जरूरत नहीं दाढ़िया से भोग दे तो ऐसा ट्रेंड चला हुआ है बहुत सारे लोग ऐसा रखते हैं कुछ सालों पहले आप देखोगे पैंट पहनने का कैसा ट्रेंड होता था वो बेल बॉटम टाइप का होता था अमिताभ बच्चन डॉन पुरानी फिल्मों में ऐसा नीचे लहंगा टाइप होता था कुछ साल पहले पा सा साल पहले या 10 साल पहले ऐसा ट्रेंड था बेल बॉटम जींस पिन चलता था आज नहीं है वो आज नीचे सकड़ा हुआ जींस पहन सिकुड़ा हु पेंट पहनते चिपक जा एकदम और उठा हुआ कई बार आप देखते हो कि बारिश हो रही है तो तीन दिन से बारिश ही हो रही है मतलब नहीं कहते अरे अभी तो रेनी मौसम का ट्रेंड बारिश का ट्रेंड चल गया है तीन दिन से बारिश हो रही है बेल बॉटम पहनने का ट्रेंड चला हुआ है दाढ़ी रखने का ट्रेंड चला हुआ है अच्छा एक ट्रेंड क्या हमेशा रहेगा क्या ना ट्रेंड बदलता है ट्रेंड की खासियत यही है ट्रेंड कितना भी बढ़िया कितना भी फेवरेबल हो या अनफेवरेबल हो वह बदलेगा जरूर सर लंबी दाढ़िया का ट्रेंड अगर अभी है तो कुछ टाइम बाद नहीं रहेगा बेल बॉटम प्र पैटम पैड का ट्रेंड था तो आज नहीं है बारिश का ट्रेंड अगर तीन दिनों से चला आ रहा है तो चौथे दिन बदल जाएगा धूप उ जाएगी ठीक प्राइस का भी ऐसे ही ट्रेंड है प्राइस का एक्शन क्या है सर ऊपर जाना नीचे जाना या ना ऊपर ना नीचे बीच में टिके रहना ये तीन एक्शन है अब कोई भी एक्शन अगर लगातार बार-बार बार बार बार बार बार बार हो रहा है तो एक ट्रेंड बढ़ जाता है प्राइस यहां से तड़ से एक्शन लेके ऊपर गया तड़ से अगला एक्शन लेके ऊपर गया तड़ से अक्ष अगला एक्शन लेके ऊपर गया तो हम इसको क्या कहेंगे अरे लगातार ही ऊपर जा रहा है प्राइस इसका मतलब अगर ऐसा हो रहा है तो हम इसको कह देते हैं अपट्रेंड अच्छा फिर हम देखते हैं यहां पर प्राइस है अगला एक्शन नीचे आया अगला एक्शन फिर नीचे आया अगला एक्शन फिर नीचे आया हम देख रहे बारबार बार बार बार बार लगातार प्राइस नीचे जा रहा है तो हम इसको क्या देते हैं कह देते हैं ड्राउन ट्रेंड मेरी हैंडराइटिंग पर मत जाना बड़ी खराब हैंडराइटिंग है मेरी मुझे कई बार समझ नहीं आता लिखने के बाद क्या लिखा था मैंने सोचना पड़ जाता है मुझे तो आपको तो सोचना पड़ेगा ही पड़ेगा ऐसा ही है इतना बियर कर ले लेकिन समझा तो देता हूं ना बोल करके बढ़िया समझा देता हूं हैंडराइटिंग को मारो ना गोली ठीक है ऐसे मैंने ड्रेसिंग बियर्ड रेनी ट्रेंड कुछ भी तरह का तो प्राइस के साथ ऐसा ट्रेंड होता है ठीक ट्रेंड समझ आया पैटर्न समझ आया बा सप्लाई और डिमांड का खेल समझ आया बायर और सेलर की क्या मेंटालिटी होती है डिमांड बढ़ने पर सप्लाई घटने प सप्लाई बढ़ने प वो समझ में आ गया अब आओ प्राइस ट्रेंड समझते हैं प्राइस ट्रेंड में सबसे पहला सर जैसे हमने बात किया अप ट्रेंड मतलब प्राइस अगर लगातार बढ़ रहा है तो लगातार बढ़ते हुए प्राइस को हमने क्या बोल दिया अप ट्रेंड बोल दिया सर हाई डिमांड इसके पीछे अगर लॉजिक समझोगे आप लगातार प्राइस अगर बढ़ रहा है क्यों बढ़ रहा है किसी स्टॉक का किसी ऑप्शन का किसी क्रिप्टो का किसी करेंसी का अगर प्राइस लगातार बढ़ रहा है क्यों बढ़ रहा है डिमांड लगातार है उसकी अगर i नया 15 टाइटेनियम वाला लच हुआ है है खरीदने वालों की भीड़ ही कम नहीं हो रही है डिमांड बना ई हुआ है तो उसका प्राइस गिरेगा क्या ना गिरेगा हालांकि उस केस में वो वैलिड नहीं है कि बढ़ा सके लेकिन जितनी ऐसी चीजें हैं जो वेरिएबल है जिनका प्राइस बढ़ाया जा सके उनकी चीज बढ़ती है जिसका सबसे बड़ा लाइव एग्जांपल स्टॉक मार्केट में है किसी शेयर या किसी ऑप्शंस का आप देखो प्राइस कब बढ़ता है जब लगातार बहुत ज्यादा बायर्स हैं हम ऑप्शन चेन एनालिसिस जब करते हैं तो वहां भी तो यही देखते हैं कितने बायर कितने सेलर अगर ज्यादा बायर हैं तो हमर हम क्या समझते हैं प्राइस बढ़ेगा क्योंकि बायर ज्यादा है कॉमन सी चीज तो प्राइस बढ़ने का यानी कि अप ट्रेंड अगर है तो अप ट्रेंड के पीछे का लॉजिक क्या है डिमांड ज्यादा है खरीदने वाले ज्यादा है तो अप ट्रेंड सेम ड्राउन ट्रेंड अगर आप देखो तो लो ऑफ डिमांड डिमांड घटी किसी कोई अगर लग रहा है कि भैया ये बहुत महंगा है या इसका वैल्यू नहीं है ये ठीक नहीं है नहीं लेंगे बायर है ही नहीं खरीदने वाले छोड़ जा रहे हैं ह हट रहे हैं वो प्राइस नीचे गिरता चला जाएगा गिरता चला जाएगा गिरता चला जाएगा कब तक गिरेगा और यह प्राइस कब तक बढ़ेगा अभी वो भी बात करेंगे और कब तक बढ़ेगा वो उस जगह पर वही टिकेगा या नीचे आएगा उसका क्या साइकोलॉजी लॉजिक होता है अभी वो भी जरा समझते हैं तीसरा होता है सर साइड बज साइड बज क्या होता है डिमांड और सप्लाई बराबर है मतलब डिमांड भी नहीं बढ़ रही और डिमांड कम भी नहीं हो रही डिमांड बढ़ भी नहीं रही है तो प्राइस उतने पर ही रहेगा मतलब अगर कोई मान लो आलू का भाव है आलू 0 मिल रहा है और छ महीने से आप देखो ₹ ही आलू है ना 21 हो रहा है ना 19 हो रहा है इसका मतलब उसका डिमांड सप्लाई प कोई फर्क नहीं पड़ रहा उतने ही बायर वायर हैं पीछे से सप्लाई भी उतनी हो रही है और उसको खरीदने वाले भी उतने ही हैं पीछे से सप्लाई भी उतनी हो रही है खरीदने वाले भी उतने हैं तो वो 20 का 20 ही रहेगा लेकिन अगर पीछे से सप्लाई घट जाए डिमांड तो बढ़ेगी ना क्योंकि आलू खाने वाले छोड़ेंगे नहीं तो उसका प्राइस बढ़ जाएगा लेकिन सप्लाई और ज्यादा पीछे से बढ़ जाए जहां पता चले 10 ट आता था वहां 15 टन आने लग जाए और खरीदने वाले उतने ही हैं उसकी प्राइस सप्लाई ज्यादा हो गई खरीदने वाले कम हो गए कम नहीं हुए उतने ही रह गए लेकिन उसके अनुपात में सप्लाई बढ़ गया तो प्राइस नीचे आएगा समझ आ रही है ना बात समझा पा रहा हूं नहीं मुझे कमेंट बॉक्स में लिख के बता समझा पा रहा हूं मत समझा र एकदम देसी अंदाज में समझ आ रहा एकदम दिल दिल में घुस रही है बात दिल ऐसे ऐसा इधर तो दिमाग है दिल में घुस रही है बात दिल इधर है इधर है नहीं इधर है हां मेरा बाया है ये ठीक है साइड में इज अप ट्रेंड डाउन ट्रेंड इसका लॉजिक हमारे को समझ में आ गया अब आओ आगे अब आप प्राइस एक्शन ट्रेडिंग अभी तो हम प्राइस एक्शन की बात कर रहे हैं प्राइस एक्शन ट्रेडिंग को अगर आप डिटेल में सीखना चाहते हो देखो ऑप्शन ट्रेडिंग में या किसी भी तरह के ट्रेडिंग में ना कुछ बेसिस पिलर्स होते हैं और आप उन बेसिस पिलर्स को इग्नोर नहीं कर सकते अगर आप उस ट्रेडिंग में पैसा कमाना चाहते हो तो उन्हीं बेसिक प्ले पिलर्स में से एक पिलर है प्राइस एक्शन अगर आप जीरो से प्राइस एक्शन को सीखना चाहते हो आसान भाषा में तो आपको एक ऑडियो बुक बताता हूं प्राइस एक्शन ट्रेडिंग यह ऑडियो बुक मिलेगा आपको कुक एफएम पर कुक एफएम इंडिया का लीडिंग ऑडियो शो प्लेटफॉर्म है जहां 2ई मिलियन से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स हैं और यहां ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट से रिलेटेड कई सारे अच्छे-अच्छे ऑडियो बुक्स हैं जिन्हें आप लगातार सुनकर अपने ट्रेडिंग को बेहतर बनाकर ज्यादा कमाई कर सकते हो और कुक एफएम अब आपको दे रहा है 50 पर डिस्काउंट पहले महीने के मंथली सब्सक्रिप्शन पर यानी कि 99 नहीं सिर्फ 49 ही पे करना पड़ता है यानी कि 10000 से ज्यादा ऑडियो बुक्स का एक्सेस सिर्फ आपको 49 दे कर के मिल मिल जाता है मगर इसके लिए हमारा कूपन कोड एसआरएस 50 यूज करना बिल्कुल ना भूलना ऐप डाउनलोड करने का लिंक हमने डिस्क्रिप्शन और पिंड कमेंट में डाल दिया है अब आगे बढ़ते हैं टाइम फ्रेम ऑफ ट्रेंड अब जरा ये समझो सर यह क्या होता है टाइम फ्रेम 5 मिनट का चार्ट देखें 10 मिनट का देखें 15 मिनट का देखें एक घंटे का देखें एक दिन का देखें महीने का देखें हफ्ते का देखें पूछते हैं बहुत सारे लोग कमेंट में तो सर समझो सबसे पहले ये एनालाइज करो कि आप हो कौन आइडेंटिफिकेशन ट्रेडर स्कल्प पर क्या होता है कुछ सेकंड्स कुछ मिनट या कुछ घंटे में एंट्री लेकर के जो एग्जिट होने वाले होते हैं उनको हम कहते हैं स्काल्पर स्कल्प तुरंत घुसा तुरंत निकला लेकिन पोजीशनल कौन होते हैं जो आज बाय करा है कल परसों तरसो एक हफ्ते की पोजीशन बना के बैठे हैं या एक महीने की पोजीशन बना के बैठे हैं दो महीने की पोजीशन ब बना के बैठे हैं 6 महीने तक की पोजीशन बना के बैठे हैं इनको हम पोजीशनल ट्रेडर कहते हैं सबसे पहले तो आप यह एनालाइज करो अगर आप स्कल्प पर हो तो आपके लिए छोटे टाइम फ्रेम अच्छे हैं क्योंकि लंबा दे कर के आप क्या करोगे उसी में आपको डिसाइड करना है अब जैसे मैं यहां पर यह मैंने खोल रखा है आप अगर देखो यह शून्य प्लेटफॉर्म मैंने खोल रखा है शून्य प् मैंने क्यों खोल रखा है शून पर मैं क्यों चार्ट दिखा रहा हूं इसका रिवेंस भी थोड़ी देर में बताता हूं अब यहां पर 5 मिनट मैंने सेलेक्ट कर रखा है मुझे ऐसा दिख रहा है मैं अगर एक मिनट सेलेक्ट कर रहा हूं तो मुझे कुछ अलग सा दिख रहा है देख रहे हो एकदम अलग बदल गया यह पैटर्न पूरा ऐसा ऐसा इसका मतलब अी समझाता हूं व एकदम उल्टा ही हो गया ये अगर मैं इसको एक घंटा कर दूं पैटर्न ही बदल गया पूरा अगर मैं इसको 5 मिनट कर दूं पैटर्न बदल गया पूरा यानी कि हर टाइम फ्रेम पर पैटर्न पूरा ही खेल बदल जाता है सर एक मिनट और एक घंटे में पूरा खेल बदल जाएगा एक दिन और एक हफ्ते के पैटर्न में पूरा खेल बदल जाएगा तो आपको प्राइस का पैटर्न देखना है तो पहले यह समझो कि आप कौन हो आप कौन स वाली कैटेगरी में हो आप अगर स्कल्प पर वो हो जो एक मिनट में घुस के एक मिनट में निकलने वाले हो तो आपको 5 मिनट का चार्ट देखना चाहिए 5 मिनट के चार्ट में अच्छा समझ में आएगा आपको लेकिन आप अगर पोजीशनल ट्रेडर हो तो आप पूरा दिन का चार्ट देखो हफ्ते का चार्ट देखो महीने का चार्ट देखो और सिर्फ एक महीने का चार्ट नहीं कई महीनों का चार्ट जितना ज्यादा आप चार्ट देखोगे उतना ज्यादा आपके लिए अच्छा है कारण क्या है जितना ज्यादा चार्ट जितना बड़ा चार्ट जितना ज्यादा टाइम फ्रेम का चार्ट आपको डाटा ज्यादा मिल गया अच्छा एनालाइज करने के लिए कह रहा हूं एनालाइज करने के लिए जितना बड़ा चार्ट आप देखोगे जितना ज्यादा टाइम फ्रेम का आपको एनालाइज करने के लिए डाटा ज्यादा मिलेगा लेकिन आप छोटे टाइम पीरियड वाले हो 1 मिनट दो मिनट 10 मिनट वाले तो इतना लंबा आपको देखने का मतलब है नहीं हां एक एक मिनट का टाइम फ्रेम पीछे तक चले जाओ एक मिनट एक महीना तक पुराना देख लो अच्छा है लेकिन एक एक मिनट पे अगर आप सेकंड वाले हो अगर एक दो मिनट में खेलने वाले हो तो 5च मिनट वाला दोती मिनट 5 मिनट में खेलने वाले हो तो 15 मिनट वाला ये बेनिफिट है मैं ये होना चाहिए मेरे हिसाब से ठीक है तो पहले तो ये आइडेंटिफिकेशन रूल रूल कुछ नहीं है आप एक्सपेरिमेंट करते रहिए कई बार पांच में आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा 10 में रिजल्ट मिलेगा कई बार एक में अच्छा मिलेगा वो करने करते करते प्रैक्टिस हो जाती है अब अगर स्काल्पर हो या किसी भी तरह का ट्रेडर हो एक सबसे बड़ा पेन है सर आपका ब्रोकरेज शुरुआत में जो मैंने बोला आपके लाखों बच सकते हैं ये सर अच्छे-अच्छे ट्रेडर्स के ब्रोकरेज लाखों और करोड़ों में जाते हैं और इसको बचाने का कोई तरीका नहीं होता है लेकिन एक तरीका आपको बता दूं शून्य को यूज करो सर फिनवे शिया बाय शून्य एक ब्रोक बकर है यह ब्रोकर एक ऐसा ब्रोकर है जो कि लाइफ टाइम तक कोई ब्रोकरेज आपसे नहीं लेता इक्विटी ट्रेड करो एफएन ट्रेड करो कमोडिटी ट्रेड करो किसी पे भी लाइफ टाइम जीरो कोई ए एएमसी भी नहीं लगा आप पे बहुत सारे होते हैं सब्सक्रिप्शन लो तब जाके होगा साल का इतना दे देना इधर कुछ नहीं जीरो में एंट्री करो और लाइफ टाइम तक जीरो ही सेब से रजिस्टर्ड भी है सारे एक्सचेंज पर है यह एनएससी बीएससी एमसी एक्स 2009 से है नया भी नहीं है और एनबीएफसी से इनको लाइसेंस भी अब मिल चुका है और आप अगर ये कहते हो कि हम नहीं मानते जीरो ब्रोकरेज कैसे हो सकता है सब तो 20 20 लेता है ये जीरो कैसे लेगा तो आपको कैलकुलेट करके दिखा देता हूं रुक जाओ ये लो सर ये इनका ब्रोकरेज कैलकुलेटर है आप भी खोल सकते हो मैंने यहां प इक्विटी सेलेक्ट किया है ₹ में मैंने खरीदा 0 में मैंने बेचा मैंने पांच क्वांटिटी डाल दी है और जब मैं कैलकुलेट बटन दबाता हूं तो नीचे देखो सर ब्रोकरेज वाला कॉलम बिल्कुल जीरो है आपको यहां किसी में 2 किसी में 22 किसी में 18 ऐसा दिखेगा यहां बिल्कुल जीरो है ठीक है अब हो गया यकीन तो आगे बढ़ते हैं अब सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस बिना इसको समझाए प्राइस प्राइस एक्शन को अच्छे से समझ नहीं पाओगे क्योंकि बहुत बड़ा कांसेप्ट यहां पर छुपा हुआ है जो भी आपको समझाएंगे देखो सर जब प्राइस बहुत महंगा हो जाता है किसी चीज का दाम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तब बायर कम होने लग जाते हैं और उसी को हम कहते हैं रेसिस्टेंट समझ में नहीं आया होगा अभी समझाता हूं देखो जब सामान किसी चीज का प्राइस बढ़ रहा है बढ़ रहा है कहने का मतलब ऐसे ऐसे बढ़ता है बढ़ता है बढ़ता है बढ़ता बढ़ता बढ़ता बढ़ता बढ़ता अब ये ऐसा पॉइंट है जब सबको लगने लग गया ये तो बहुत महंगा हो गया है यह 000 प्राइस पहुंच गया यहां पे इसकी कीमत तो 600 700 होती तो बहुत थी लेकिन य 000 पहुंच गया है बहुत ज्यादा महंगा हो गया है लोगों को ये फील होने लग गया अब क्या होगा अब लोग यहां पर आगे खरीदना बंद कर देंगे अब बेचना शुरू कर देंगे जिन लोगों ने खरीदा होगा क्योंकि उनको लग रहा हैरे बहुत महंगा हो गया है अब कोई खरी बेचो इसको बेच करके अपना प्रॉफिट निकलो अब क्या होगा यहां पर गिरने लग जाएगा प्राइस क्योंकि लोग बेचने वाला ज्यादा हो रहे हैं अच्छा जब प्राइस बहुत नीचे चला गया तो अब लोगों को क्या लगा कि बहुत सस्ता हो गया ये तो कहां हज तक गया था ये तो 200 में आ गया है भैया मतलब बहुत ज्यादा य सस्ता हो गया है अच्छा जब ऐसा लगेगा बहुत सस्ता है फिर क्या करोगे आप जब कोई चीज आपको लगती है भैया 500 का टीशर्ट है मार्केट में सेल में 50 का मिल रहा है कैसे लोग कूद पड़ते हैं लेने के लिए ऐसा ही व स्टॉक शेयर जो भी जिसम भी ट्रेड करते हो जब इतना सस्ता हो गया है तो खरीदने वाले की बाढ आ गी अब बाड़ ऐसी आएगी फिर यह हज पहुंच गया अब फिर लोगों को लगा अरे फिर बहुत महंगा हो गया फिर वही खेल चालू हो जाएगा ये बढ़ना घटना बढ़ना घटना बढ़ना घटना खेल चलता रहता है अब देखो यहां पर क्या हुआ सर य हज एक ऐसा पॉइंट था जहां पर दो बार प्राइस गया और वहां से नीचे गिरा है इसको हम बोल देते हैं रेसिस्टेंट मतलब ऊपर जा रहा है एक तगड़ा रेजिस्टेंस है मतलब वहां से लौट के नीचे आ रहा है ऐसा हम ट्रेडिंग की भाषा में बोलते हैं लेकिन इसके पीछे का लॉजिक समझो तो लॉजिक यह है कि वो एक ऐसा प्राइस पॉइंट है जब लोगों को लगता है कि य बहुत ही महंगे पॉइंट पर चला गया है अब इससे महंगा ज्यादा इसका वैल्यू नहीं है उस पॉइंट से गिरना शुरू हो जाता है उसी पॉइंट को हम बोल देते हैं रेजिस्टेंस नहीं ऐसे समझाया कोई आज तक बताओ रेजिस्टेंस का मतलब ऐसा समझाया कोई आज तक लिख के बताओ मुझे कमेंट बॉक्स में किसी ने समझाया तो दावा देता हूं किसी ने नहीं समझाया होगा खैर चलो आओ ठीक है अच्छा सपोर्ट क्या होता है सर 200 से प्राइस यहां बढ़ा था और 00 पर वापस आया और लोगों को लग रहा है अरे तो बहुत सस्ता हो गया है 00 का टीशर्ट अब 50 में मिल रहा है खरीदो खरीदो खरीदो खरीदो खरीदो खो जब खरीदने वाले ज्यादा आएंगे तो प्राइस मतलब यहां पर डिमांड बढ़ी यहां पर डिमांड घटी तभी मैंने कहा रेजिस्टेंस जब प्राइस बहुत महंगा हो जाए तब बायर कम होने लग जाते हैं प्राइस बहुत महंगा हो गया तो बायर कम होने लग गए और इसको हमने क्या बोला रेजिस्टेंस अच्छा जब इसका जब नीचे प्राइस बहुत सस्ता हो जाए तो बायर ज्यादा आने लग जाते हैं इसको हमने क्या बोल दिया सपोर्ट ठीक मजा आ रहा है नहीं मजा रहा लिख के बताइए मुझे मजा आ रहा है चलो अब एक तीसरी चीज होती है ब्रेकआउट हमने बात करा ना अप डाउन प्राइस का तीन फैक्टर अप डाउन या फिर साइड सर ब्रेक आउट भी होता है अगर ा अगर अप जा रहा है तो अप से अगला अप तोड़ ताड़ करके अप ब्रेक आउट क्या होता है प्राइस बड़ बड़ बड़ बड़ बड़ बड़ 000 र तक पहुंचा ठीक नीचे आया फिर बड़ बड़ बड़ बड़ बड़ बड़ बड़ फिर हज तक पहुंचा फिर नीचे आया तो अब जो लोग एनालाइज कर रहे हैं मार्केट को वो समझ गए कि 000 इसका मैक्सिमम प्राइस है अब इससे ऊपर नहीं जा रहा है अब अगली बार क्या होगा लोग वेट करेंगे कि इस पॉइंट पर जब 000 पर आएगा तो या तो यह नीचे आएगा या फिर इसको तोड़ के ऊपर जा सकता है यानी कि मार्केट में कुछ ऐसा हुआ है उस स्टॉक के साथ या उस ऑप्शन के साथ कुछ भी खबर ऐसा हुआ है टेक्निकल एनालिसिस देख कर के या कोई न्यूज़ आ के उस कंपनी में कुछ हुआ कुछ भी कई सारे फैक्टर्स होते हैं वो लास्ट में हम फैक्टर्स पर भी बात करते हैं अब यह तोड़ करके चला गया 1200 पर चला गया 1500 पर सर जिस पॉइंट पर 000 को तोड़ कर के यह ऊपर गया ना हम उस पॉइंट को कह देते हैं ब्रेक आउट ब्रेक कर गया भैया रेजिस्टेंस तोड़ दिया रेजिस्टेंस तोड़ करके ऊपर चला गया और रेजिस्टेंस छड़ कर के जैसे ही ऊपर जाता है यह समझ लिया जाता है यह पैटर्न यह बताता है कि भैया अब तो और ऊपर जाएगा क्योंकि मार्केट में कुछ तो हुआ है कि पिछले दो घंटे से 000 को नहीं तोड़ पा रहा था या पिछले दो महीने से ये 000 को नहीं तोड़ पा रहा था अब कुछ तो हुआ है जो 1000 को तोड़ के 1100 गया है मतलब यह 1200 भी और 1300 भी जाने की पूरी प्रोबेबिलिटी है एक बहुत हाइपोथेटिकल फिगर मैं बोल रहा हूं 1100 1200 इतना चेंज कमी होता है लेकिन मैं समझाने के लिए इतना बड़ा-बड़ा जंप ले ले रहा हूं तो ऐसे थोड़ी 1000 से 1500 एक ही दिन में कैसे हो जाए नहीं होता है समझाने के लिए बोल रहा हूं 1000 से 1000 से 1040 हो सकता है 1050 हो सकता है ठीक तो यह मान लिया जाता है अब ये तोड़ करके ऊपर जाएगा इसका क्या लॉजिक है सर नॉर्मल टर्म्स में आपको समझाता हूं हथौड़ा लेकर के आप किसी दीवार पर हथौड़ा मारते रहो कटक टक टक टक टक टक तीन चार बार आपने मारा हथोड़ा दीवाल टस से मस्त नहीं हो रहा कुछ नहीं हो रहा अब क्या समझ में आएगा दीवाल बहुत मजबूत है क्या मैसेज मिला दीवाल बहुत मजबूत है मैसेज मिला ना लेकिन हम समझ गए दीवाल बहुत मजबूर है मजबूत है लेकिन बारबार हथौड़ा करर मारते रहे मारते रहे मारते रहे सर वो दीवाल मजबूत ही रहेगा या दीवाल कमजोर होगा सर हजार बार हथौड़ा मार दिया तो मजबूत से मजबूत दीवाल भी कमजोर हो जाएगा अब उसके टूटने की प्रोबेबिलिटी ज्यादा है अब समझना मैं क्या समझाना चाह रहा हूं ध्यान समझिए सर ऐसे आपको इतना सिंपल तरीके से कोई समझाएगा नहीं सर ये दीवाल है यह दीवाल पर प्राइस जा रहा है टन नीचे आया टन फिर नीचे आया टन फिर नीचे तो हम क्या समझ रहे हैं बड़ा तगड़ा दीवाल है मतलब बड़ा तगड़ा रेजिस्टेंस है मजबूत रेजिस्टेंस है ये मैसेज मिल रहा है लेकिन ये जितना मजबूत रेजिस्टेंस है हम देख रहे हैं कि तीन बार लौट चुका है ये और चौथी बार जाकर के भी लौटा है मतलब ये चार बार इस दीवाल पर चोट कर चुका है तो दीवाल अब कमजोर होने की पॉसिबिलिटी बढ़ गई है क्या कमजोर हो चुका है ऐसा हम नहीं कह सकते ट्रेडिंग की दुनिया में कुछ नहीं कहा जा सकता सिर्फ पॉसिबिलिटी प्रेडिक्शन क जाता है कि चार बार ये चोट मार चुका है इस दीवार पर तोब इसकी कमजोर होने की प्रोबेबिलिटी बढ़ चुकी है तो चांसेस य है कि अगली बार जब ये यहां टच करेगा इस दीवाल को और अगर यह दीवाल कमजोर हो चुका है चार बार में तो इसको तोड़ करके निकल जाएगा यह प्राइस ब्रेक आउट कर गया ऊपर चला गया समझ बात य होता है सेम रेजिस्टेंस के केस में रेजिस्टेंस के केस में क्या होगा इसका उल्टा मान लो प्राइस जब गिर रहा है एक दीवार नीचे मतलब हज र का हज नहीं 00 का एक प्राइस हम मान लेते हैं यह र का प्राइस का लेवल है ठीक 00 के प्राइस पर गिरा लेकिन यहां से ऊपर लौट गया फिर नीचे गिरा फिर ऊपर लट गया फिर गिरा फिर ऊपर लौट गया तो मतलब ये जो बॉटम वाला जिसको हम सपोर्ट कह रहे हैं नीचे वाला 00 का जो प्राइस है तीन बार चोट मारा जा चुका है इस पर तीन बार यहां से लौट चुका है इसका मतलब बार-बार कुछ तो मार्केट में हो रहा है जो प्राइस गिर रहा है लेकिन इससे लौट कर के जा रहा है तो पॉसिबिलिटी य है कि इसको तोड़ अगली बार जब आएगा तो यह न इसको कहते हैं ब्रेक डाउन नीचे 00 का प्राइस तोड़ करके हो सकता है 60 प 50 प 40 प आ जाए ब्रेक आउट एंड ब्रेक डाउन जितनी बार नीचे आता चला जाएगा मतलब एक दीवाल पर जितनी बार-बार चोट मारोगे सर वो दीवाल कमजोर होने की पॉसिबिलिटी है मगर उससे पहले दो कांसेप्ट यहां पर समझना जब दो बार यहां पर टच होके लौटा है तो हम कहेंगे स्ट्रांग सपोर्ट है मजबूत है तीसरी बार भी यहां से लौटने की पूरी प्रोबेबिलिटी है लेकिन तीन-चार बार यह कोई गिनती फिक्स नहीं है दो तीन हो या तीन चार हो हम मल्टीपल से इसको समझ सकते हैं तीन चार बार अगर ये अगर आ कर के लौटा है तो कमजोर होने की पॉसिबिलिटी भी बन जाती है कि यह सपोर्ट अब कमजोर हो रहा है अब इस सपोर्ट को तोड़ के नीचे कुछ तो हो रहा है ना बार-बार नीचे आ रहा है प्राइस कुछ तो हो रहा है या अगर बार-बार ऊपर जा रहा है तो कुछ तो हो रहा है उसी पॉइंट से ऊपर जाके लौट रहा है यही पैटर्न ऑब्जर्व करने होते हैं कि बार-बार क्या चीज हो रही है मर्डर ने क्याक करके मर्डर किया है यही चीज करके मर्डर किया है तो अगला मर्डर यहां पे ये करके करेगा यही तो समझना होता है प्राइस का पैटर्न इसी को कहते हैं पैटर्न सर ठीक है ब्रेक डाउन हमने बात कर दिया ब्रेक आउट जो ऊपर की प्राइस तोड़ कर के और ऊपर चला नीचे का लेयर तोड़ कर के और नीचे आ जाए उसको ब्रेक डाउन कहते हैं अब साइड वेज थीटा डीके सर ये जो हमने 1000 का प्राइस बोला था और यह जो हमने 100 का प्राइस बोला था कितना डिफरेंस है ऑप्शन ट्रेडिंग करते टी इतना डिफरेंस थोड़ी होता है लेकिन समझाने के लिए कह रहा हूं इतना डिफरेंस थोड़ी होता है 1000 पॉइंट थोड़ी हो जाता ठीक है नहीं तो समझाने के लिए कह रहे काहे दिल पे ले रहे हो इतना ठीक हा साइड बज आप देखो पूरे दिन अगर पूरे हफ्ते यूं चला है मार्केट तो आप इसको कह देते हो सर मार्केट साइड वेज चल रहा है साइड वेज साइड वेज मतलब इसके बीच जिनको प्रॉफिट लॉस करना था वो करके निकल चुके लेकिन जो पोजीशनल वाले हैं उनका थीटा डिके होता रहेगा आप अगर ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे हो थीटा डिके क्या होता है समय बीत रहा है लेकिन कुछ निकल नहीं रहा है ये एग्जांपल मुझे लग रहा है थोड़ा कंफ्यूज कर सकता है आपको मैं दूसरा एग्जांपल ले लेता हूं क्योंकि इतना डिफरेंस देख करके आप कंफ्यूज हो सकते हो सर मान लो एक यह प्राइस है प्राइस इसको मैं बोल देता हूं 500 और इसको बोल देता हूं 490 अभ तो डस्ट डाइजेस्टिबल है ना 490 से 500 के बीच ये घूम रहा है है ना तो कोई बड़ा डिफरेंस क्रिएट नहीं हो रहा है तो ऐसे टाइम पे अगर आप होल्ड करके बैठे हो बाय करके बैठे हुए हो समय तो बीत रहा है ना तो ऑप्शंस के केस में क्या होता है जो सेलर होता है हम बायर हैं लेकर के हम बैठे हुए हैं जो सेलर होते हैं उस उनकी कमाई बढ़ रही होती है क्योंकि आपने अगर ऑप्शन चेन एनालिसिस का हमारा सेशन देखा है बहुत डिटेल में बहुत देसी भाषा में बहुत इतमी न से समझाया है और भयंकर बढ़िया-बढ़िया कमेंट है लोगों ने यह तक कह रखा है कि हम तीन-तीन साल से ट्रेडिंग कर रहे हैं लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग का इस तरीके से समझाने वाला आज तक कोई नहीं मिला जितना बेहतरीन समझाया ऐसे कई सारे कमेंट है आपके सामने वीडियो है आपके सामने कमेंट बॉक्स खुला है जाकर के खुद पढ़ लीजिए वो वीडियो देख लेना अगर नहीं देखे हो ऑप्शन चेन एनालिसिस का तो वहां पर थीटा डीके प्रीमियम वगैरह वो सब अच्छे से समझाया हुआ है तो यहां उस पर ज्यादा हम प्रकाश नहीं डालेंगे क् हमने प्रकाश सारा वहां डाल दिया है ठीक है प्रकाश वहां खत्म हो गया अब इधर प्रकाश लाने का मतलब नहीं तो आपको ऐसे टाइम पर ज्यादा वेट नहीं करना चाहिए सर मार्केट बढ़ेगा गिरेगा हमने पुट ले रखा है तो हम गिरने का इंतजार कर रहे हैं कॉल ले रखा है तो हम बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं इंतजार नहीं करना चाहिए आपको निकल जाना चाहिए क्योंकि आपका लॉस होता जा रहा है कैसे लॉस हो रहा है उसमें आप देखोगे तो आपको समझ में आ जाएगा थीटा डिके का पूरा डिटेल हमने बता रखा है उसमें ठीक नाउ हमने अभी कुछ देर पहले फैक्टर्स पर बात करा था कि कौन-कौन से फैक्टर होते हैं प्राइस के मूवमेंट के सर सिर्फ टेक्निकल एनालिसिस कैंडल्स चार्ट इंडिकेटर्स इनसे देख करके सिर्फ यही चीजें देख कर के प्राइस का मूवमेंट नहीं तय किया जाता इस पर भी डिपेंड करता है न्यूज पर टाटा मोटर्स में कोई बड़ी न्यूज आ गई सरकार का कोई हजार करोड़ दोज करोड़ 10 लाख करोड़ का कोई बड़ा कांट्रैक्ट मिल गया स उसकी प्राइसिंग भाग जाएगी ऊपर डिमांड बढ़ गया ना अचानक से रातो रात एक अनाउंसमेंट की बजह से उसका डिमांड बढ़ गया अब डिमांड बढ़ गया प्राइस भागेगा तो वहा सारा टेक्निकल एनालिसिस फेल हो जाएगा सारा इंडिकेटर ब्रेकआउट मतलब जो जो लगा रखा होगा सब फेल हो जाएगा इस न्यूज़ की वजह से सारा तोड़ ताड़ करके प्राइस बढ़ गया तो सिर्फ टेक्निकल एनालिसिस पे डिपेंडेंट नहीं रहने का इन ये सब एक्स्ट्रा फैक्टर है जिन पे बहुत फर्क पड़ता है सरकार कल आज को पता चला
बिजनेस फ्रेंडली है बिजनेस सपोर्ट करती है बिजनेस ग्रो करता है इकॉनमी ग्रो करता है आप देखो भी 2014 से जितने बड़े-बड़े स्टॉक देखो 2014 से उनमें जो ग्रोथ आई है 2014 के पहले वो ग्रोथ नहीं थी मैक्सिमम बड़े-बड़े स्टॉक्स में तो जैसे ही पता चलेगा बीजेपी हम यहां सरकारी बात नहीं कर रहे हैं बीजेपी कांग्रेस नहीं कर रहे हैं लेकिन जो फैक्ट है हम उस पर बात कर रहे हैं जैसे पता चला बीजेपी छोड़ के सरकार बदली देखो कितने स्टॉक के प्राइस गिर जाएंगे लेकिन जैसे पता चला बीजेपी फिर से आ गए देखो फिर से स्टॉक बढ़ेंगे यह मैटर करता है कंपनी में बिजनेस कुछ हुआ है कुछ बिजनेस का हेरफेर हुआ है कुछ बढ़िया बिजनेस हुआ है इस साल कुछ खराब बिजनेस हुआ है उसकी प्राइस उसकी वजह से प्राइस अप डाउन होंगे इलेक्शन आने वाला है तो प्राइस का उठापटक चलेगा क्यों चलेगा लोग कंफ्यूज हैं इन्वेस्टर कंफ्यूज है किसकी सरकार आएगी इसकी आएगी उसकी आएगी उसकी आएगी लोग कंफ्यूज हैं तो कोई निकाल रहा है कोई डाल रहा है कोई निकाल रहा है कोई डाल रहा है तो प्राइस गिर रहा है प्राइस अप हो रहा है प्राइस गिर रहा है प्राइस अब डाउन अप चलता रहेगा पता पता चलगा ये गवर्नमेंट आ गई तो अगर बीजेपी गवर्नमेंट है तो प्राइस बढ़ेगा दूसरी गवर्नमेंट आ गई प्राइस घर गया इलेक्शन का बड़ा फर्क पड़ता है अब इलेक्शन आने वाला है तो देखो शेयर मार्केट अप डाउन अप डाउन चलता रहेगा इलेक्शन तक तो प्राइस एक्शन इतना कैसा लगा आपको मजा आया सीखने में समझा पाया मैं आपको हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिख के बताइए अगर प्राइस एक्शन को नई तरीके से सीखा और सीख गए दिमाग के नसों के अंदर अगर प्राइस एक्शन मैंने घुसा पाया अगर मैं घुसाने में सक्सेसफुल हुआ तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिख के बताइए मजा आ गया क्या सिखाया प्राइस एक्शन ऐसा आज तक किसी ने सिखाया ही नहीं था ऐसा लिख के बताइए और हां कुक एफएम डाउनलोड करने का लिंक हमने पिं कमेंट और डिस्क्रिप्शन में डाल रखा है ठीक है और अगर अ शून्य भी यूज़ करना चाहते हो आप शून्य का भी लिंक हमने डिस्क्रिप्शन में डाल रखा है